भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका,वर्ल्ड रेसलिंग ने रद की भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता
कुश्ती महासंघ के नए चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया थाI

नयी दिल्ली I यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया हैI यह भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैI दरअसल, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखकर कहा था कि अगले 45 दिन (15 जुलाई तक ) भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं होगा तों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर देगीI
खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला पहलवानों के बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर कमेटी बना दी थींI कुश्ती महासंघ के नए चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया थाI
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पहले 11 जुलाई को चुनाव होने थे, लेकिन तब असम रेसलिंग एसोसिएशन अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया थाI वहीं एडहॉक कमेटी ने असम रेसलिंग एसोसिएशन को मान्यता दे दी थीI इस मामले के बाद चुनाव अधिकारी एम एम कुमार ने दूसरी बार 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए चुनाव की तारीख तय की थी, लेकिन चुनाव से पूर्व 11 अगस्त को दीपेन्द्र हुड्डा ने समर्थन वाली हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने हरियाणा हाईकोर्ट चुनाव पर स्टे ले लियाI
भारतीय कुश्ती महासंघ में 15 पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने वाले थेI सोमवार को उत्तर प्रदेश से भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल कियाI यह नामांकन दिल्ली में मौजूद ओलंपिक भवन में दाखिल किया गयाI वहीं चंडीगढ़ रेसलिंग बॉडी के दर्शन लाल ने महासचिव पद के लिए नामांकन किया थाI
जबकि उत्तराखंड के एसपी देसवाल ने बृज भूषण कैम्प की ओर से कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन किया थाI भारतीय कुश्ती महासंघ को पहले जनवरी में और फिर मई में सस्पेंड किया गया थाI मई में तब निलंबन हुआ जब जब भारत के नामी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यप्रणाली का विरोध किया थाI तब इसके तत्कालीन अध्यक्ष बृज भूषण पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया थाI
भारतीय कुश्ती महासंघ के दैनिक मामलों का प्रबंधन वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली एडहॉक कमेटी द्वारा किया जा रहा हैI इससे पहले यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव में देरी होने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड करने की चेतावनी दी थीI