औरैया : करंट लगने से शिक्षक की मौत,घर में मचा कोहराम
सीएचसी बिधूना के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी पुलिस को दी गईI

औरैया। जिले के बिधूना नगर के सूरजपुर में शुक्रवार को घर पर वोल्टेज कम आने से स्टेबलाइजर लगाते समय करेंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय शिक्षक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, इस दौरान मोहल्ले के लोग शिक्षक को तत्काल सीएचसी बिधूना ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है।
बिधूना नगर में औरैया नगर के बदानपुर मोहल्ले की रहने वाले शिक्षक अनिल पाल अपने परिवार के साथ सूरजपुर मोहल्ले मे राम नरेश कुशवाह के मकान में किराए में रहते है।अनिल कुमार उम्र 40 साल 2013 बेच में शिक्षक के पद पर कन्नौज जिले के सौरीख ब्लॉक के मुखड़ा गांव प्राथमिक विद्यालय में पोस्टिंग हुई ।
अनिल कुमार बिधूना से आते -जाते रहते है।आज अनिल कुमार छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस आए वही घर में वोल्टेज कम आने के कारण एक स्टेबलाइजर लाए हुए थे अनिल कुमार तार लगा रहे थे। तभी वह करेंट की चपेट में आ गए और वह घायल हो गए तत्काल आनन फानन में उन्हें मोहल्ले के लोगों के द्वारा सीएचसी बिधूना लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी पुलिस को दी गईI
तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।अनिल कुमार अपनी पत्नी सोनी एवं दो मासूम बच्चे बेटी 10 साल की एवं बेटा यस 6 साल को अपने पीछे छोड़ गए वही पति अनिल कुमार की मौत के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है ।