उत्तर प्रदेशराज्य
Trending

21 और ट्रेनें निरस्त, अनेक ट्रेन के मार्ग बदले, गोरखपुर व प्रयागराज होकर चलेंगी ट्रेनें

01027 दादर सेंट्रल-गोरखपुर विशेष ट्रेन निरस्त19, 21, 23, 25, 26, 28 व 30 सितम्बर तथा 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12 व 14 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

लखनऊ। 01025 दादर सेंट्रल-बलिया विशेष ट्रेन 20, 22, 25,27 व 29 सितंबर तथा 02, 04, 06, 09, 11 व 13 अक्टूबर को रद रहेगी। तो 01026 बलिया-दादर सेंट्रल विशेष ट्रेन 22, 24, 27 व 29 सितंबर तथा 01, 04, 06, 08, 11, 13 व 15 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 01027 दादर सेंट्रल-गोरखपुर विशेष ट्रेन निरस्त19, 21, 23, 25, 26, 28 व 30 सितम्बर तथा 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12 व 14 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 01028 गोरखपुर-दादर सेंट्रल विशेष ट्रेन 21, 23, 25, 26, 28 व 30 सितम्बर तथा 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14 व 16 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 20 व 27 सितम्बर तथा 4 व 11 अक्टूबर को रद रहेगी। 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष ट्रेन 22 व 29 सितम्बर तथा 06 व 13 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 09061 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी विशेष ट्रेन 19 व 26 सितम्बर तथा 03 व 10 अक्टूबर को रद रहेगी। 09062 बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष ट्रेन 22 व 29 सितम्बर तथा 06 व 13 अक्टूबर को रद रहेगी। 09417 अहमदाबाद-पटना ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 18 व 25 सितम्बर तथा 02 व 09 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

09418 पटना-अहमदाबाद ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 19 व 26 सितम्बर तथा 03 व 10 अक्टूबर को रद रहेगी। 09525 ओखा-नाहरलगुन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 19 व 26 सितम्बर तथा03 व 10 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 09526 नाहरलगुन-ओखा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 23 व 30 सितम्बर तथा 07 व 14 अक्टूबर रद रहेगी। जबकि 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रद रहेगी। तो 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक रद रहेगी। 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18, 20, 25 व 27 सितंबर तथा 02, 04, 09 व 11 अक्टूबर को रद रहेगी।

इसी क्रम में 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 20, 22, 27 व 29 सितंबर तथा 04, 06, 11 व 13 अक्टूबर को रद रहेगी। 19421 अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर तथा 01 व 08 अक्टूबर को रद रहेगी। 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक्सण् निरस्त 26 सितम्बर तथा 03 व 10 अक्टूबर को रद रहेगी। 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 व 27 सितम्बर तथा 04 व 11 अक्टूबर को रद रहेगी।

19670 पाटलिपुत्र -उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर एवं 06 व 13 अक्टूबर को रद रहेगी। इसी तरह 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20,24 व 27 सितंबर तथा 01,04, 08 व 11 अक्टूबर को रद रहेगी। जबकि22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21, 25 व 28 सितंबर तथा 02, 05, 09 व 12 अक्टूबर को रद रहेगी।वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग के चलते अनेक गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किया गया है उनमें 12327 हावड़ा जं.-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 19, 22, 26 व 29 सितंबर एवं 03, 06, 10 व 13 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया किऊल जं.,बरौनी जं.,हाजीपुर जं.,छपरा जं.,गोरखपुर जंक्शन.,बाराबंकी जं.,लखनऊ होकर चलेगी।

12328 देहरादून-हावड़ा जं. उपासना एक्सप्रेस 20, 23, 27 व 30 सितंबर तथा 04, 07, 11 व 14 अक्टूबर को वाया लखनऊ,बाराबंकी जं., गोरखपुर जंक्शन,छपरा जं.,हाजीपुर जं.,बरौनी जं.,किऊल जं. होकर चलेगी। 12369 हावड़ा जं.- देहरादून कुम्भ एक्सप्रेस 20, 21,23,24,25,27,28 व 30 सितम्बर तथा 01,02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12 व 14 अक्टूबर को वाया किऊल जं.,बरौनी जं.,हाजीपुर जं.,छपरा जं., गोरखपुर जंक्शन,बाराबंकी जं.,लखनऊ होकर चलेगी। 12370 देहरादून -हावड़ा जं.कुम्भ एक्सप्रेस 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28 व 29 सितंबर तथा 01,02,03,05,06, 08, 09, 10, 12 व 13 अक्टूबर को वाया लखनऊ,बाराबंकी जं., गोरखपुर जंक्शन,छपरा जं., हाजीपुर जं.,बरौनी जं., किऊल जं. होकर चलेगी।

13005 हावड़ा जं.-अमृतसर जं. पंजाब मेल 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक वाया किऊल जं.,बरौनी जंण्.हाजीपुर जं.,छपरा जं., गोरखपुर जंक्शन,बाराबंकी जं.,लखनऊ होकर चलेगी। 13006 अमृतसर जं.-हावड़ा जं. पंजाब मेल 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक वाया लखनऊ,बाराबंकी जं.,गोरखपुर जंक्शन, छपरा जं., हाजीपुर जं.,बरौनी जं., किऊल जं. होकर चलेगी। 13009 हावड़ा जं.-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक परिवर्तित वाया आसनसोल जं.,बरौनी जं. ,हाजीपुर जं.,छपरा जं.,गोरखपुर जंक्शन,अयोध्या जं. होकर चलेगी। 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा ज. दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक परिवर्तित वाया अयोध्या जं.,गोरखपुर जंक्शन,छपरा जं.,हाजीपुर जं.,बरौनी जं.,आसनसोल जं. होकर चलेगी।

13167कोलकाता-आगराछावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 व 28 सितंबर और 05 व 12 अक्टूबर तक वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन.,प्रयागराज जं.,कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। 13168 आगरा छावनी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 व 30 सितंबर एवं 07 व 14 अक्टूबर को वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं.,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी। 13413 मालदा टाउन-दिल्ली जं. फरक्का एक्सप्रेस 21, 23, 25, 28 व 30 सितंबर तथा 02, 05, 07,09,12 व 14 तक वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज जं,.कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।

13414 दिल्ली जं.- मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 20,23, 25, 27 व 30 सितंबर व 02, 04, 07, 09,11 व 14 को वाया कानपुर सेंट्रल,प्रयागराज जं.,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी। 13483 मालदा टाउन- दिल्ली जं. फरक्का एक्सप्रेस 19, 20, 22, 24, 26, 27 व 29 सितंबर तथा 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13 व 15 अक्टूबर तक वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज जं.,कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।13484 दिल्ली जं.मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 21, 22, 24, 26, 28 व 29 सितंबर तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12 व 13 अक्टूबर को वाया कानपुर सेंट्रल,प्रयागराज जं.,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button