
नई दिल्ली। मिजोरम के आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गया है। इस हादसे में कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
पुलिस ने कहा कि बुधवार को मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब यह घटना घटी तब 35-40 कर्मचारी वहां मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने आइजोल रेलवे ओवर ब्रिज हादसे में मृत्कों के परिजनों को PMMRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
NF रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने ANI को बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।