उत्तर प्रदेशक्राइम
Trending

हमीरपुर : युवती के नदी में कूदने से पहले का वीडियो आया सामने, चौकी प्रभारी,आरक्षी निलंबित

वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा जांच से जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हमीरपुर। जिले में बीते 21 जुलाई की देर शाम एक युवती नदी में कूदी थी। जिसकी तलाश अभी भी जारी है। नदी में कूदने वाली युवती का एक वीडियो वायरल हुआ है। जो यमुना पुल का है। इस वीडियो में युवती पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है।

हालांकि युवती के नदी में कूदने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। बता दे की यह मामला सदर कोतवाली कस्बे में कांशीराम कॉलोनी का है। यहाँ संतोष सोनकर और इम्तियाज खान के परिवारों के बीच बीते दिन शुक्रवार की शाम पानी भरने लेकर झगड़ा हुआ था।

मारपीट में इम्तियाज की गभर्वती पत्नी नेहा उर्फ कल्लो घायल हो गई थी। कल्लो की तहरीर पर कोतवाली में संतोष, इसकी पत्नी उर्मिला, पुत्री राधिका और पुत्र संदीप के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।इसके बाद पुलिस की आवाजाही होने की वजह से राधिका घर से निकलकर यमुना ब्रिज पहुंच गई। जहां से उसने नदी में छलांग लगा दी थी।

शुक्रवार की शाम से पुलिस गोताखोर और नाविकों की मदद से नदी में राधिका की तलाश कर रही है, लेकिन 24 घण्टे से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी राधिका का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में नदी में छलांग लगाने से पहले राधिका की बहन राधा द्वारा बनाया गया राधिका का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।

इस वीडियो में राधिका रोते हुए कहा रही है, कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमें और हमारी बहन को लड़कों ने मारा पीटा है। हमारी मम्मी बेहोश पड़ी है। इसीलिए हम आत्महत्या कर रहे है। इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद राधिका ने बढ़ी यमुना नदी में पुल से छलांग लगा दी। उसकी बहन को राहगीरों ने कूदने से बचा लिया।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पांडेय सहित आरक्षी रिझुल मुखरैया को निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी है। उन्होंने कहा कि जांच से जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button