मनोरंजन
Trending

विजय और सामंथा की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल,देखें वीडियो

सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है।

हैदराबाद। सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की जल्द आने वाली फिल्म ‘कुशी’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। अभिनेत्री  सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है।

बीते दिन यानी 28 जुलाई को मेकर्स ने इस गाने का ना सिर्फ तेलुगु वर्जन बल्कि इसे हिंदी में भी रिलीज किया है। ये एक बेहद रोमांटिक ट्रैक है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।बता दें कि प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने ट्विटर पर फिल्म ‘कुशी’ के टाइटल ट्रैक को शेयर किया है। गाने को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “मोस्ट अवेटेड सॉन्ग और आपका नया फेवरेट चार्टबस्टर यहां है।

इसे हेशम अब्दुल वहाब द्वारा कम्पोज किया और गाया गया हैं।” वहीं, अगर इस गाने की बात करें तो इसमें विजय और सामंथा को विदेशी लोकेशन पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि ये फिल्म का तीसरा गाना है।इसके साथ ही बता दें कि इस गाने को शिव निर्वाण ने लिखा है और बृंदा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।

गाने में विजय और सामंथा कलरफुल आउटफिट्स में दिख रहा है। साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही है। वहीं, ये एक चार्ट-टॉपर सॉन्ग हो सकता है।बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा दोनों ही बेहद शानदार कलाकार है। साथ ही दोनों ही अपने काम को लेकर खूब मेहनत करते हैं। वहीं, सामंथा खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार है और उन्होंने मक्खी जैसी शानदार फिल्मों में अपने परफॉर्मेंस और पुष्पा: द राइज के अपने सिजलिंग डांस नंबर ‘ऊ अंतावा’ से हर किसी का दिल जीत लिया है।

साथ ही विजय भी कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा ‘डियर कॉमरेड’ के लिए भी फेमस हैं। वहीं, अपनी अपकमिंग फिल्म में विजय, सामंथा के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बताते चले कि फिल्म ‘कुशी’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 1 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button