
औरैया। अज्ञात चोरों द्वारा इंटर कालेज में दिया गया चोरी की घटना को अंजाम प्रबंधक के पिता को बंधक बना कर किया ऑफिस में मारपीट बांधकर किया बंद, उसके बाद चोरी की घटना को दिया अंजाम सीसीटीवी कैमरे डीवीआर इन्वर्टर बेट्रे जनरेटर का दाइनुमा स्कूली कागजात एवं नगदी लेकर हुए फरार औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बारेपुर में जबरसिंह इंटर कालेज की घटना।
औरैया अजीतमल कोतवाली वाली क्षेत्र में ताबड़ तोड़ चोरी की घटनाओं से लोग काफी दहशत में है ।अभी कुछ दिन पहले ही इसी गांव में लगभग 50 लाख से ऊपर अज्ञात चोरों द्वारा प्रधान के परिवार को चोरी की घटना को दिया जा चुका अंजाम, पुलिस अभी तक नही खोल सकी चोरी की घटना।
जबरसिंह इंटर कालेज में आज उस वक्त पांच से सात अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल में घुस कर पहले उनके पिता के साथ मारपीट की उसके वाद उन्हें बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया फिर चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरे डीवीआर इनवर्टर बैट्री एवं स्कूल के डाक्यूमेंट्स जनरेटर का डायनेमो के साथ-सथ गाड़ी ले जाने का भी किया प्रयास गाड़ी फस जाने के कारण गाड़ी में की तोड़फोड़ की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.वही पुलिस की टीमें लगा दी गई है ।जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।