
औरैया। जिले के मोहल्ला तिलक नगर हादी गेरिज के समीप अज्ञात कारणों के चलते 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान। परिजनों ने बेटी को फंदे से लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई आसपास के मोहल्लों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंचीI
पुलिस ने आला अधिकारी को सूचना दी सूचना मिलते ही सदर कोतवाल पंकज मिश्रा एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाह के अलावा सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साच जुटाने का प्रयास कर रही है।वही इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 19 वर्ष की छात्रा फांसी लगा ली है।
लक्ष्मी पुत्र राजू यादव जो एक एम इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा है। फिलहाल फांसी लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी वही शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।