चाचा की हत्या कर फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने प्रदेश के महराजगंज जिले से पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया है। जमीनी विवाद में गत दिनो चाचा की हत्या कर दिया था और तभी से फरार था जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पकड़ा गया संतोष चौधरी सिद्धार्थनगर जिले के थाना कपिलवस्तु के वल्डपुर नं0-06 टोला पडरहवा उर्फ कड़जहिया का रहने वाला है।
इसके पास से टीम ने एक मोबाइल फोन व एक आधार कार्ड व बारह सौ पच्चास रुपये नकद बरामद किया है।महराजगंज जिले के थाना पुरन्दरपुर के रानीपुर चौराहे से पकड़े गए संतोश चौधरी के पिताजी और चाचाजी का जमीन को लेकर आपसी विवाद था।इसको लेकर दोनो के बीच हमेशा लडाई झगडा होता रहता था।इनके दादा चाचा के साथ रहते थे इस लिए पिता को यह डर था कि दादा अपनी जमीन व जायदात चाचा को न लिख दें।इसके चलते दादा और पिता की आपस में लड़ाई होती रहती थी।
एक दिन आरोपी के पिताजी व दादाजी को लेकर बाजार गये उसी समय मैरिज सार्टिफिकेट बनवाने को लेकर दादाजी पिताजी पर गुस्सा हो गये और गाड़ी से नीचे उतर गये। तभी पिता ने दादा को किसी तरह मनाकर गाडी में बैठाया और उनका मोबाइल स्विच आॅफ कर दिया तथा पिताजी ने भी अपना मोबाईल स्विच आफ कर दिया।
आरोपी दादाजी को लेकर गाडी में पीछे बैठा था और कजिमुल्लाह गाड़ी चला रहा था। तभी आरोपी और पिताजी मिलकर दादा की गर्दन पर बांका से हमला कर दिया और दादा के गले में लिपटे गमछे को उनके मुह में डाल दिया। उसके बाद यह लोग लेहड़ा मन्दिर के पास जंगल में लाश को फेक दिया और उनकी मोबाइल तथा बांका भी वहीं फेक दिया।एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी संतोष चौधरी को महराजगंज जिले के थाना पुरन्दरपुर में दाखिल कर दिया