अपने जन्मदिन के खास मौके पर सिगार पीते नजर आये संजय दत्त
अपनी आने वाली फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’का फर्स्ट लुक आउट सोशल मीडिया पर किया शेयर

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, अभिनेता की अपकमिंग फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अपने जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर ने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म से अपना पहला लुक जारी किया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म से संजय का पहला लुक जैसे ही सामने आया तो वायरल हो गया। साथ ही फैंस भी फिल्म के पोस्टर को जमकर शेयर कर रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर में साफ देखा जा सकता है कि अभिनेता संजय दत्त सिगार जलाते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर एकदम सीरियस मोड़ में हैं। वहीं, संयज के कानों में बाली और माथे पर बाईं तरफ टैटू नजर आ रहा है। एक्टर के लुक को देखकर कहा जा सकता है कि संजय दत्त कमांडिंग और डॉमिनेटिंग रोल में नजर आ सकते हैं। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में राम पोथिनेनी लीड रोल में नजर आए थे। वहीं, अब दोनों ही सितारें मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
अपकमिंग फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए संयज ने लिखा कि ”निर्देशक #PuriJagannadh जी और युवा ऊर्जावान उस्ताद @ram_pothineni के साथ काम करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। इस साइंस-फिक्शन मास एंटरटेनर #DoubleISMART में #BIGBULL का किरदार निभाकर खुशी हुई। इस अति-प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं और 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रहा हूं।
बता दें कि फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ पैन इंडिया पर रिलीज होने वाली फिल्म है। साथ ही इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने जा रही हैं। वहीं, फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और सभी इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।