उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

17 से 31 जुलाई तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम की समस्त बसों की तकनीकी जांच कराकर ही बसों को आउटशेड कराया जाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ । परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि सुरक्षित एवं सुगम यातायात के लिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निमित्त जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता लाने के लिए 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान चालकों, परिचालकों का ब्रेथ एनालाईजर डिवाइस के माध्यम से डिपो, कार्यशाला एवं मार्ग पर औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिससे कि यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना इत्यादि ना हो।

परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम की समस्त बसों की तकनीकी जांच कराकर ही बसों को आउटशेड कराया जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि निगम एवं अनुबन्धित बसों की हैड लाइट, बैक लाइट, इन्डीकेटर, रियर व्यू मिरर, एसएलडी एवं सीट बेल्ट की चेकिंग की जाये एवं बसों का स्पीड कन्ट्रोल डिवाइस से जांच भी की जाये।

मंत्री ने कहा कि चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स की जांच एवं क्रू की वर्दी की जांच के साथ ही निगम एवं अनुबन्धित बसों में रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चालकों को रात्रि में बस संचालन के दौरान हेडलाइट के हाईबीम, लोबीन के प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी दिया जाये। मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा माह में चालकों, परिचालको की काउन्सलिंग की जाये। साथ ही उन्होंने चालक, परिचालकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किये जाने के लिये भी कॉउंसलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा सेवा प्रबन्धक भी कम से कम तीन-तीन डिपो में कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि चालकों को सुरक्षित संचालन के लिए बसों को निर्धारित गति में  संचालित करने सीट बेल्ट का प्रयोग करने, बस संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने तथा चालक की असावधानी से होने वाली दुर्घटनाओं आदि से सम्बन्धित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए।

परिवहन मंत्री ने परिचालक द्वारा यात्रियों को बस यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां जैसे चलती बस में शरीर का अंग बाहर न निकालने, चलती बस से चढ़ने व उतरने का प्रयास न करने, सहयात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं महिलाओं का सम्मान अवश्य करें जैसे निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button