सावन माह के पावन पर्व पर राजीव शुक्ला एवं श्रीमती शिखा शुक्ला ने कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
श्री राजीव शुक्ला व श्रीमती शिखा शुक्ला, सार्थक शुक्ला और वैसवी शुक्ला ने लोहिया व मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर जलाई सेवा की ज्योति

लखनऊ । भगवान शिव की अराधना के पावन माह सावन की शुरुआत 04 जुलाई से हो चुकी है, जिसकी समाप्ति 31 अगस्त 2023 को होगी। सावन में की गई पूजा, अराधना, व्रत, जप, तप आदि से महादेव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। इसलिए सभी को इस माह का लाभ उठाना चाहिए।
आज भगवान शिव जी के परम भक्त राजीव शुक्ला, श्रीमती शिखा शुक्ला एवं सार्थक शुक्ला और वैसवी शुक्ला ने विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से सावन माह के दूसरे सोमवार को लोहिया इंस्टीट्यूट व मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा करके सेवा परमो धर्मः के विचार को बल प्रदान किया।
श्री राजीव शुक्ला व श्रीमती शिखा शुक्ला, सार्थक शुक्ला और वैसवी शुक्ला ने आज इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से सार्थक प्रयास किया और तीमारदारों को अपने हाथों से भोजन प्रसाद ग्रहण कराने का पुण्य अर्जित किया। आज की इस सेवा के बारे में श्री राजीव शुक्ला व श्रीमती शिखा शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रसादम सेवा के जरिये नि:शक्त तीमारदारों को भोजन कराने से सावन माह में भगवान शिव की सच्ची भक्ति है और हमारी निगाह में सेवा ही परम धर्म है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज के प्रबुद्ध तबके को भी नर सेवा नारायण सेवा के इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागी बनना चाहिए। इस अनुकरणीय पहल से श्री राजीव शुक्ला ने परिवार के संग मानव सेवा के विचार को आगे बढ़ाया।उन्होंने बताया कि भगवान शिव की सच्ची पूजा करना यही सार्थक तरीका कि इस तरह असहाय लोगों की भोजन सेवा करके सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि ये सेवा संस्कार मुझे माता-पिता से विरासत में मिले है और हमारे स्कूल में गुरुजनों ने भी यही शिक्षा दी है।दूसरी ओर फूडमैन विशाल सिंह बताते है कि सेवा ही असल में मानव जीवन का सौंदर्य और श्रृंगार है। सेवा न केवल मानव जीवन की शोभा है, अपितु यह भगवान की सच्ची पूजा भी है। भूखे को भोजन देना, प्यासे को पानी पिलाना ही सच्ची मानवता है।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि आज विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से लखनऊ के 3 अस्पतालो- मेडिकल कॉलेज लखनऊ बलरामपुर अस्पताल लोहिया संस्थान लखनऊ में 1000 निःशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन सेवा समाज के विद्वान सेवाभावी परिवारों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है।
उन्होंने इसके साथ ही लोगों से इस मानव सेवा के मिशन हेतु मां अन्नपूर्णा की रसोई में प्रतिमाह राशन की आहुति प्रदान कर इस पुनीत एवं मानवीय सेवा मिशन को आगे बढ़ाने के सार्थक प्रयास की अपील की। फ़ूडमैन विशाल सिंह ने इसके साथ ही श्री राजीव शुक्ला, श्रीमती शिखा शुक्ला,सार्थक शुक्ला व वैसवी शुक्ला सहित पुरे परिवार को पूरे संगठन की आभार जताया । भगवान शिव आप की सभी मनोकामना पूर्ण करे ।