हमीरपुर : शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
महिलाओं का कहना है कि शराब पीकर युवा पीढ़ी बिगड़ रही है व लोग ठेके से शराब खरीद कर वहीं पीते है और अभद्रता करते है

हमीरपुर । जिले में देशी शराब ठेका हटाने की मांग को कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। महिलाओं का आरोप है कि आबकारी विभाग से शराब का ठेका हटाने की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई है।
महिलाओं का कहना है कि शराब पीकर युवा पीढ़ी बिगड़ रही है व लोग ठेके से शराब खरीद कर वहीं पीते है और अभद्रता करते है मना करने पर विवाद करने पर आमादा हो जाते है जिससे उनके बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे मौदहा क्षेत्र के ऊपरी गाँव के ग्रामीणों ने डीएम को दिए पत्र में बताया है कि उक्त दुकान मौदहा बिवाँर मार्ग में संचालित है,इस ठेके से कन्या प्राथमिक विद्यालय भी कुछ दूरी पर स्थित है, जबकि ठेका के पास ही हम लोगों के घर है।
जहां पर शराब के शौकीन इस ठेका से शराब खरीद कर वहीं पर पीते हैं और गाली गलौज करते है जिससे आये दिन विवाद होता है।जिससे उनके बच्चो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।बच्चो की शिक्षा दीक्षा व मुहल्ले का माहौल खराब हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी उन्होंने शिकायत की थी जिस पर आबकारी विभाग की टीम आकर जाँच की और ग्राम प्रधान सहित कई लोगों के बयान लिए गए थे। साथ ही टीम ने दुकान को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद भी कई बार शिकायत की गई पर दुकान आज तक नहीं हटी है वही ठेका संचालक द्वारा शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है।