
पुणे। भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग में बेंगलुरू स्मैशर्स को पहली जीत दिलाई ।बेंगलुरू स्मैशर्स अब चौथे स्थान पर है जिसने गत चैम्पियन चेन्नई लायंस को 8.7 से हराया।
पिछली बार मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन श्रीजा अकुला से हारी मनिका ने दूसरे मैच में 11 . 6, 11. 8 से जीत दर्ज की। इससे पहले अचंत शरत कमल ने पुरूष एकल में किरिल जी को हराया। मनिका और किरिल ने तीसरे मैच में शरत और यांगजी लियू को मात दी । चौथे मैच में जीत चंद्रा को दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी बेनेडिक्ट डुडा ने हराया ।