भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5 . 4 से हराकर नौवीं बार जीती सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप
फाइनल मुकाबले में कुवैत को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया

- भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था।
बेंगलुरू। मेजबान भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5 . 4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा।
दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक। .। से बराबरी पर थीं। पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4 . 4 था जिसके बाद सडन डैथ पर फैसला हुआ। महेश नोरेम ने स्कोर किया और भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया का शॉट बचाकर टीम को जीत दिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य भारतीय टीम को बधाई व शुभकामनाए दी।
India crowned champions, yet again! The Blue Tigers reign supreme at the #SAFFChampionship2023! Congrats to our players. The Indian Team’s remarkable journey, powered by the determination and tenacity of these athletes, will continue to inspire upcoming sportspersons. pic.twitter.com/DitI0NunmD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2023
उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया। पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल मारने के मौके मिलते हैं। इसमें चूकने वाली टीम मैच हार जाती है। निर्धारित पांच-पांच शॉट के बाद दोनों टीमें चार-चार की बराबरी पर थीं।
A nerve-wrecking penalty shootout which ended with another @GurpreetGK save and saw 🇮🇳 lift the #SAFFChampionship2023 🏆🤩
Watch the full match highlights on our YouTube channel 👉🏽 https://t.co/nqiyBhHDge#KUWIND ⚔️ #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/yuuT4jLhfY
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 5, 2023
भारत के लिए उदांता सिंह और कुवैत के मोहम्मद अब्दुल्ला गोल करने से चूक गए थे। चार-चार की बराबरी के बाद सडेन डेथ की बारी आई। इसमें जो टीम गोल करने से चूकती है वह सीधे हार जाती है। उसे दूसरा मौका नहीं मिलता है। सडेन डेथ में भारत के लिए नाओरेम महेश सिंह ने गोल किया। वहीं, कुवैत के कप्तान खालिद का शॉट भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने रोक दिया। वह भारतीय के हीरो बन गये।