
अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर थाना कैंट क्षेत्र स्थित सलारपुर देवी सिंह ढाबा के सामने टैंकर में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई । इस घटना की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने फायर ब्रिगेड का दस्ता सहित आग पर काबू पाने के लिये कड़ी मशक्कत में जुट गये है।
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग को काबू करने का किया जा रहा प्रयास है ।अज्ञात कारणों से टैंकर में भीषण आग का लगना बताया जा रहा है। वही ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार हो गये है। इस घटना से हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा। जहां पर फायर ब्रिगेड कर्मियों के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।