
उन्नाव । कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत अचलगंज तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने वाहन चेकिंग करते समय दो बाइक पर सवार तीन लोग को रोककर बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा। दस्तावेज ना होने पर बाइक सवार वहां से भागने लगे तभी सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने दोनों बाइक सवार 3 लोगों को पकड़कर पूछताछ करने लगे।
पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तो ने वाहन चोरी की बात कबूल कर बड़ा खुलासा किया। तीनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम सभी लोग मिलकर कानपुर लखनऊ व उन्नाव से लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक की चोरी करके उन्नाव के पीडी नगर स्थित एक खंडहर पड़ी इमारत में छुपा कर रखे हुए है। तीनों अभियुक्तो ने बताया कि उनका अन्य साथी खंडहर पड़ी इमारत में रखी बाइकों की निगरानी करता है।
पुलिस मय फोर्स के साथ पीडी नगर के खंडहर पर छापा मारकर गिरोह के अन्य सदस्य समेत चोरी की गई लगभग एक दर्जन से अधिक बाइकों को बरामद करती है। इसी क्रम में उन्नाव पुलिस उपाधीक्षक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के सदस्य अंतर्जनपदीय बाइकों की चोरी करते हैं।गिरोह के कुछ सदस्य पर पहले से ही आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।