ग्राम प्रधान की हत्या की जानकारी मिलने पर डीएम व एसपी पहुंचे घर, परिजनों को दी सांत्वना
सूचना पर पहुंची पुलिस व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया।

औरैया। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहवदिया में देर रात्रि ग्राम प्रधान रमाकांत दोहरे उर्फ रिंकू पुत्र लालाराम की गांव के पास तालाब के किनारे किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया।
पुलिस ने शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। परिवार जनों द्वारा 5 लोग नाम दर्ज तथा दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस के प्रयास के बाद दो नाम जदो को पकड़ लिया गया वही 5 लोग पूछताछ के लिए उठाए गए हैं। डीएम व एसपी ने मृतक प्रधान के परिजनों से बातचीत की है और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया गया है। इस मौके पर जिला अधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम, एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा, अपर जिला अधिकारी एम पी सिंह के अलावा सीओ व सदर कोतवाल रहे मौजूद।
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने घटना के संबंध में मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान शहवदिया में रमाकांत दोहरे की रात में हत्या हो गई थी। वह लोग गांव में आए हुए हैं और उनको सांत्वना भी दी है। कहा उनकी जो भी मदद योजना होगी वह हम करेंगे। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में आख्या भेजेंगे। एसटीएटी एक्ट के तहत जो भी धनराशि है हम इनको देंगे।
मुख्यमंत्री कोष से प्रधान की मृत्यु हो जाने पर जो धनराशि दी जाती है उसे भी दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं डीएम ने बताया कि परिवार के लोगों की मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए। कहा कि पुलिस काम कर रही है और गिरफ्तारी भी हो चुकी है।