
बुलंदशहर। शिकारपुर के पहासू थाना क्षेत्र के बेदरामपुर हनुमान टीला की गौशाला में आए दिन भूखे प्यासे मर रहे गोवंश। आज भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव वेद रामपुर किला की गौशाला में भूखे प्यासे गोवंश मरने की सूचना थी और वीडियो भेज वायरल हो रहा था ।
उसी के आधार पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ जाकर गौशाला का निरीक्षण किया तो पाया कि गौशाला में गलत हुआ पड़ा है जो गोवंश के खाने योग्य ही नहीं है।
गोवंश तड़प तड़प कर भूखे प्यासे मर रहे हैं साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है कीचड़ गंदगी का गौशाला में हम बाल लगा हुआ है और गौवंशो के मरने से पहले ही दर्जनों गड्ढे खुदवा कर तैयार कर रखें हैं की जैसे ही गौवंश मरेंगे खुदे पड़े इन गड्ढों में मरे गौवंशो को दवा दिया जाएगाI
मरे हुए गोवंशो को ठीक से दवाया भी नहीं गया है जिनके शरीर के अंग साफ दिखाई दे रहे है और कुछ गौवंशो की हड्डी भी बाहर पड़ी हुई है जिसमें जिला पशु चिकित्सा अधिकारी की भी लापरवाही के कारण गोवंश मर रहे हैं गौशाला में कोई उचित गोवंशो के लिए व्यवस्था नहीं है।
ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा जल्द इसको लेकर किया जाएगा आंदोलन आंदोलन क्योंकि एक तो गोवंश में देवी देवताओं का वास होता है उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री जी संज्ञा नहीं ले रहे हैं।और कहा की जब तक सरकार गोवंशो का गोबर 20 रुपए प्रति किलो खरीद लाए तभी गोवंश मरने से बचेंगे और आए दिन रोड पर घूम रहे गोवंशो से होने वाले हादसों और किसानों की फसलों में हो रही नुकसान भी नहीं होंगे।