उत्तर प्रदेशक्राइम
Trending

राजधानी में कई जगह हुयी मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 लखनऊ। राजधानी में कई जगह हुयी मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के घूसौली गांव निवासी पप्पू ने आरोप लगाया कि घुसौली गांव में वह मछली पालन के लिये तालाब की रखवाली करता है। शुक्रवार शाम मधवापुर गांव के रवि व समीर समेत तीन अन्य लोगों तालाब पर आकर जबरन मछली पकड़ने लगे।

जिसके विरोध पर उसके मारपीट कर घायल कर दिया। मोहनलालगंज के धरमतंखेड़ा गांव निवासी हिमांशु यादव ने बताया कि गुरूवार की सुबह नाली के विवाद को लेकर मुकेश व राजेश व महिला सुनीता की पिटाई कर रहे थे। बीच-बचाव के दौरान उन लोगों ने उन लोगों ने हमला कर बहन समेत उसके घायल कर दिया।

वहीं मोहनलालगंज के राधा कृष्ण कालोनी निवासी दीपक शुक्ला ने बताया कि बीती बुधवार की देर रात शिवम पांडे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके मारपीटा। बचाने आयी उसकी पत्नी को भी पीटकर घायल कर दिया। उधर मोहनलालगंज के फुलवरिया गांव के खराब ट्रासफार्मर को बदलने में देरी से नाराज ग्रामीणों ने गुरूवार को न्यू सब स्टेशन पहुंचकर एसएसओ हंसराज की पिटाई कर दी।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक आरोपी सुरेश सिंह की पहचान कर जेई आशुतोष कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित न्यू सिंधु नगर में रहने वाले युवक विवेक दिवाकर जिम संचालक है। जिसका पंडित खेडा में फिटनेस जिम के नाम से संचालित है।

पीडित के मुताबिक उसके जिम में बीती 13 जुलाई को सुधीर व रूपेश नामक युवकों ने एडमिशन लिया था। जिन्होंने जिम में अभद्र व्यवहार व अश्लील गाने बजाने लगे। जिस पर उनको निकाल दिया था। बीती 27 जुलाई की शाम सौभाग्य मेरिज हाल के पास रूपेश यादव, सुधीप यादव, हिमाशु यादव व दीपांशु यादव ने उसे घेर कर पीट दिया और अधमरी हालत में छोड़ कर उसका पर्स व मोबाइल छीनकर भाग निकले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button