औरैया : महिला की मौत, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप!
मृतिका के घर वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालीजन पूर्व में भी जमीन बेचने को लेकर आरती से निर्मम मारपीट की गई थी

औरैया । जिले के कोतवाली अजीतमल के ग्राम प्रतापपुर में बीते दिन महिला की फांसी का फंदा लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कोतवाली अजीतमल में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अजीतमल कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए मृतक आरती पुत्री मनसुख लाल के मायके पक्ष के भाई डॉक्टर श्रीबाबू निराला निवासी फरीदापुर ,थाना मंगलपुर,जनपद कानपुर देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी बहन आरती का विवाह प्रतापपुर निवासी दीपक बाबू पुत्र बालिस्टर के साथ वर्ष 2011 में किया था। वहीं, अपने पीछे एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़कर गयी है I
आगे उन्होंने ने बताया कि 27 जुलाई को लगभग 2 बजे मेरे पास बहन के ससुराली जनों द्वारा फोन किया गया कि उनकी बहन की हालत खराब है। इस पर वह लोग आनन-फानन में बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसकी बहन आरती का शव फंदे पर लटका हुआ था।
जबकि पूर्व में भी जमीन बेचने को लेकर आरती से निर्मम मारपीट की गई थी जिसका संभ्रांत लोगों के बीच ससुरालीजनों द्वारा दोबारा ऐसा न करने के शपथ पत्र भी दिया गया लेकिन लालची लोगों द्वारा बहन की हत्या की आशंका की जानकारी अजीतमल कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक आरती के भतीजे ने बताया की उनकी बुआ के नाम उनके मायके में कीमती जमीन थी , जिसको बेचने का ससुरलीजनो द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा था, जिसका विरोध आरती बुआ करती रही, जिस बात से नाराज ससुरालीजनो द्वारा मृतिका को मारपीट करते हुए फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल अजीतमल कोतवाली पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।