
औरैया। टैक्टर से धान की पौध खेत में ले जाते समय किसान का पलटा टैक्टर टैक्टर पलटने से नीचे दबा किसान ग्रामीणों एवं पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से किसान को निकाला गया वाहर वही पुलिस द्वारा सीएचसी बिधूना लाया गया जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।औरैया जिले के विधूना कोतवाली के अछल्दा बिधूना मार्ग की घटना।खेतों में धान की फसल के जाना पड़ा भारी किसान का टैक्टर पलटा हुई मौत।
औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बिधूना अछल्दा मार्ग का जहां बर्केपुरवा निवासी विकेश अपने खेतों में टैक्टर द्वारा धान की पौध को लेकर जा रहा था तभी बिधूना अछल्दा मार्ग पर बाबा की साला के पास जैसे ही सड़क से ट्रेकटर खेत में उतरने लगा तभी टैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा और विकेश उसके नीचे दब गया।
विकेश को दबा देख कर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से जेसीबी द्वारा बाहर निकाला गया तत्काल पुलिस द्वारा सीएचसी बिधूना लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया वही पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।