जिला कारागार में लगाये गये 100 फलदार पौधे
सभी पौधों की उपलब्धता समाजसेवी आर पी कटियार के द्वरा निःशुल्क करायी गयी।

लखनऊ। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा लखनऊ के तत्वावधान में बुधवार को जिला कारागार लखनऊ के नारी बन्दी निकेतन व आदर्श कारागार परिसर में 100 फलदार,छायादार एवम फूलों के पौधों का पौधरोपण कार्य किया गया। कारागार के जेलर आर के सिंह की उपस्थिति में संस्था की पूज्य स्वरुपा बाई के दिशा-निर्देशन में समिति के सदस्यों ने कारागार के स्टाफ के सहयोग से पौधरोपण कार्य को सम्पन्न किया।
इन सभी पौधों की उपलब्धता समाजसेवी आर पी कटियार के द्वरा निःशुल्क करायी गयी। पौधरोपण के पश्चात नारी बन्दी निकेतन के सभागार में भारी संख्या में उपस्थित बन्दी नारियों व जेल स्टाफ की उपस्थिति में समिति द्वारा सत्संग का आयोजन भी किया गया।
अपने सत्संग में सर्वप्रथम बबलेश ने सत्संग की महिमा का गूढ़ रहस्य बड़े ही सरल तरीके से समझाया।
सोन बाई व स्वरुपा बाई ने मानव जीवन की महत्ता एवम कर्म की प्रधानता को विस्तृत रूप में वर्णन किया। जेलर सहित उपस्थित सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा किया,और भविष्य में पुनः इस कार्यक्रम को करने के लिए बाई जी से आग्रह भी किया।
पूज्य बाई ने जेलर एवम जेल स्टाफ को संस्था के साहित्य भी भेंट स्वरूप में प्रदान किया। इसके साथ साथ उपस्थित सभी बंदियों को भी संस्था की पत्रिका बांटी। इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने में समिति के मानव सेवा दल,शाखा आश्रम विभाग एवम यूथ विग्रेड के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा।