खेल
Trending

पुरुषों का हाकी खिताब पंजाबी यूनिवर्सिटी व महिलाओं का खिताब एमडीयू रोहतक के नाम

तीरंदाजी में कुल पांच पदक और तलवारबाजी में दो स्वर्ण पदकों का हुआ फैसला

लखनऊ। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश के अंर्तगत पुरुष हॉकी का खिताब शूटआउट तक चले रोमांचक मुकाबले में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 3-2 से हराकर जीता। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थी।

जीत में पंजाबी यूनिवर्सिटी के कप्तान अनिल मलिक हीरो बनकर उभरे और इस जीत से विजेता टीम ने पिछली हार का बदला भी ले लिया।महिला हॉकी का स्वर्ण पदक एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा ने आईटीएम ग्वालियर को 2-0 से हराकर जीता।। एमडी यूनिवर्सिटी की ओर से मनीषा ने 35वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा।

इसके बाद सुमीता नैन ने 53वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला। इस मैच में एमडी यूनिवर्सिटी ने शानदार काउंटर अटैक का प्रदर्शन किया तो आईटीएम ग्वालियर को तालमेल की कमी भारी पड़ी। इस वर्ग का कांस्य पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने जीता।

तीरंदाजी में कुल पांच पदकों का फैसला हुआ जिसमें गुरु काशी यूनिवर्सिटी की टीम ने पुरुष कंपाउंड मिक्स टीम इवेंट का गोल्ड अपनी झोली में डाला। वहीं कंपाउंड टीम इवेंट में पुरुष व महिला दोनो वर्ग के गोल्ड पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने जीते।

इसके अलावा महिला कंपाउंड व्यक्तिगत में गुरू काशी यूनिवर्सिटी की प्रगति और और पुरुष कंपाउंड में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के ऋषभ यादव चैंपियन बने। तलवारबाजी में पुरुष ईपी में उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लोकेश वेमानी और महिला फॉयल में जैन यूनिवर्सिटी की मारिया अक्षिता ने स्वर्ण जीते।

इसी के साथ बैडमिंटन में महिला वर्ग के फाइनल में जैन यूनिवर्सिटी बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और पुरुष वर्ग के फाइनल में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी बनाम महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के बीच मुकाबला होगा।

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला शूटआउट में 3-2 से विजयी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से पिछली हार का हिसाब किया बराबर

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने 3-0 से पिछड़ने के बाद न केवल वापसी की और अंतिम पांच सेकेंड में कप्तान अनिल मलिक द्वारा पेनाल्टी स्ट्रोक पर दागे गोल से मैच को पेनाल्टी शूटआउट तक खींच डाला। इसके बाद शूटआउट में 3-2 से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा जिसमें दोनों ही टीमें कड़ी मशक्कत के बाद भी गोल नहीं कर सकी।

दूसरे क्वार्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को खेल के 23वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर गौतम कुमार ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी और इसके अगले ही मिनट में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए अगला गोल दागा। तीसरे क्वार्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 32वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर सरबजिंदर सिंह ने गोल किया जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी को भी एक मिनट बाद पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर कप्तान अनिल ने टीम का पहला गोल दागा।

इसके बाद चौथे क्वार्टर में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रणनीति बदली और इसका फायदा भी टीम को मिला। इस दौरान जितेंदर गिल ने गोल दागकर स्कोर 2-3 कर दिया। वहीं एक समय ऐसा लग रहा था कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी मैच जीत लेगी और मैच खत्म होने में पांच सेकेंड बचे थे लेकिन उनके खिलाड़ी के फाउल के चलते पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर कप्तान अनिल मलिक ने गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।

शूटआउट में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अंकुश, कप्तान मलिक और मिशेल टोपनो ने गोल दागे। दूसरी ओर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी संजय कुमार और अर्शदीप सिंह ही गोल दागने में सफल हो सके जिससे पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने 3-2 के स्कोर से जीत अपनी झोली में डाल ली।

इससे पहले खेले गए द्वितीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सेमीफाइनल में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को मात दी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button