उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

 जल शक्ति मंत्री ने ट्रीटमेंट प्लांट में कमियां देख लगाई फटकार

सजारी स्थित एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

चकेरी। सजारी स्थित एसटीपी प्लांट का बुधवार को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट के शोधित पानी की जांच भी करवाई। साथ ही प्लांट में कमियां देखने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दोपहर को सजारी के एसटीपी प्लांट पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्लांट में आने वाले सीवेज की मात्रा की जानकारी ली। साथ ही शोधित करने के कार्य को भी देखा। प्लांट में मोटरों के नियमित न चलने और सही तरीके के सीवेज को ट्रीट न किये जाने पर उन्होंने जल निगम और नमामि गंगे के अधिकारियों को फटकार लगाई।इसके अलावा उन्होंने ट्रीट पानी की गुणवत्ता को भी चेक करवाया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार प्लांट को सही तरीके संचालित करने के लिए रुपया खर्च कर रही है। साथ ही यहां से शोधित पानी खेतों के लिए भेजा जाता है। यदि प्लांट सही तरीके से नहीं चलेगा तो किसानों की फसल बर्बाद होगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को एक डेडलाइन घोषित कर काम को पूरा कराने का आदेश दिया।

वहीं गांव के किसान अतर सिंह यादव समेत अन्य लोगों का कहना था कि यहां से निकलने वाला पानी नहर के जरिये खेतों में जाता है। लेकिन पानी की गुणवत्ता सही न होने से फसल खराब हो रही है। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी कर कार्रवाई किये जाने की बात कही। इस मौके पर भाजपा नेता अरुण बाजपेई समेत जल निगम और नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button