मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उन्नाव में आयोजित हुई भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी उन्नाव के सांसद डॉक्टर साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जनपद उन्नाव के समस्त विधायक मौजूद रहे।

उन्नाव । मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद उन्नाव में आज भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी उन्नाव के सांसद डॉक्टर साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जनपद उन्नाव के समस्त विधायक मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य मोदी कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर केन्द्र सरकार की समस्त योजनाओं को जनता के सामने रखना रहा, सभी भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं को मीडिया के सामने रखा व उनकी उपलब्धियों को गिनाया।
दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि एक समय था जब कांग्रेस के नेता कहा करते थे कि केंद्र से ₹100 चलता है और जनता तक मात्र 13 पैसे ही पहुंचते हैं हमने उस पद्धति को बदल दिया और आज केंद्र से अगर ₹100 चलता है तो सीधा जनता को ₹100 पहुंचता है, तिवारी ने आगे बताया कि मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा अगर काम किया है
तो महिलाओं के सम्मान के हित में किया है एक समय था जब महिलाएं शौंच खुले में जाती थी जिससे उनको अक्सर शर्म का सामना करना पड़ता था। परंतु देश की भाजपा सरकार ने आज हर गांव हर मकान में शौचालयों का निर्माण करा कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का हक दिलाया।
ठीक इसी तरह उज्जवला योजना के बारे में बताते हुए कहा की पहले महिलाएं घर में चूल्हा पहुंची थी शहर के लोग बेटियों का विवाह गांव में नहीं करते थे क्योंकि ना तो वहां शौचालय था और ना खाना बनाने के लिए उचित ईंधन परंतु उज्जवला योजना के तहत मोदी सरकार ने आज हर घर में महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर उनकी समस्या से भी छुटकारा दिला दिया।
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं अगर उन्हें मोदी से दिक्कत है तो वह मोदी को कुछ भी बोल सकते हैं परंतु देश का मजाक विदेशी धरती पर जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
मनोज तिवारी यहीं नहीं रुके अपने पूर्व के उत्तर प्रदेश के अनुभव को भी उन्होंने साझा किया पत्रकारों को बताया एक समय था जब लोग उनसे उत्तर प्रदेश में गाना गवा लिया करते थे और पैसा नहीं देते थे जब मांगता था तो धमकियां मिलने लगती थी लेकिन उत्तर प्रदेश का माहौल आज योगी मोदी सरकार की डबल इंजन ने बिल्कुल बदल कर रख दिया है आज कोई भी गुंडा हो या माफिया हो किसी की इतनी हिम्मत नहीं बची कि कोई किसी को धमका सके।
मनोज तिवारी ने पत्रकारों के हर सवाल का जवाब बड़ी ही सहजता पूर्ण दिया और विश्वास दिलाया कि अभी जनता की जो समस्याएं बची हैं सरकार का पूरा प्रयास है समय रहते उनका भी निदान किया जाएगा।