अतीक अहमद के जनाजे में शामिल थी पत्नी शाइस्ता, पुलिस का पहरा देख वापस लौट गयी

प्रयागराज I माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन से जुड़े मामले में हुआ बड़ा खुलासा I आतीक के जनाजे में शामिल होने का प्लान शाईस्ता का थाI इसके लिए शाईस्ता प्रयागराज के खुल्दाबाद में अतीक अहमद के करीबी जफरुल्ला के घर पर 16 तारीख को रुकी थीI
हालांकि पुलिस का बंदोबस्त देखते हुए शाईस्ता अतीक की मिट्टी में शामिल नही हुई, और शाम को जफरुल्ला के घर से भाग निकली शाईस्ता के साथ अतीक का गुर्गा उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी 5 लाख का इनामी सबिर भी साथ था। जफरुल्ला के बड़े बेटे अतींन ज़फ़र को पुलिस ने 3 दिन पहले हिरासत में लिया तो अतिन ने सारा राज़ पुलिस के सामने खोल दिया असद का जिगरी दोस्त रहे अतिन ने असद का मोबाइल भी पुलिस को बरामद करा दिया।
पढ़ें : पटना हाईकोर्ट ने बिहार में जातिगत गणना पर लगाई रोक
अतिन का पिता जफरुल्ला देवरिया जेल कांड में आरोपी है और इस वक्त जेल में बंद है जफर का बेटा अतिन अतीक के बेटे असद का खास दोस्त था। अतिन ने ही पुलिस को बताया कि शाईस्ता 16 अप्रैल को उसके घर आई थी और उसके साथ सबिर भी था शाईस्ता अतीक अशरफ की मिट्टी में शामिल होना चाहती थी लेकिन ऐन वक्त पर उन लोगो ने प्लान बदला और चली गयी। दोनों कहा और किस जगह गई ये उन दोनों ने किसी को नही बताया।