उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

प्रभात गुप्ता हत्याकांड : केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी हाईकोर्ट से बरी

साल 2000 में हुई थी प्रभात गुप्ता की हत्या, 23 साल बाद हुए फ़ैसले में टेनी बरी हो गए

लखनऊ I  23 साल पहले हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को बरी कर दिया है। टेनी और तीन अन्‍य इस मामले में आरोपी थे। चारों को लखनऊ बेंच ने बरी कर दिया है। जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

8 जुलाई 2000 को लखीमपुर में लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता प्रभात गुप्‍ता को गोली मार दी गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेन के अलावा सुभाष मामा, शशि भूषण पिंकी, राकेश डालू हत्‍या के आरोपी थे। इससे पहले लखनऊ बेंच ने हत्याकांड में 3 बार फैसला सुरक्षित रखा, लेकिन फैसला नहीं सुनाया था।

लखनऊ हाईकोर्ट में तीन बार फ़ैसला रिजर्व किया गया था। पहली बार 12 मार्च 2018 को जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और दिनेश कुमार सिंह ने फैसला रिज़र्व किया। वहीं दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 नवम्बर 2022 को जस्टिस रमेश सिन्हा और रेनु अग्रवाल ने फ़ैसला रिजर्व किया।

इसके बाद 21 फ़रवरी 2023 को फ़ैसला जस्टिस अताउर रहमान मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने फैसला रिजर्व किया था।

लखीमपुर के तिकुनिया थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इसके कुछ ही दिन बाद केस बिना वादी की जानकारी के CBCID को ट्रांसफर कर दिया गया। प्रभात गुप्ता के परिवार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रामप्रकाश गुप्ता के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

पढ़ें : लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश, पुलिस की सक्रियता से बची दंपति की जान

24 अक्टूबर, 2000 को तत्कालीन सचिव मुख्यमंत्री आलोक रंजन ने केस की जांच CBCID से लेकर फिर लखीमपुर पुलिस को दे दी थी। इसके बाद 13 दिसंबर 2000 को केस में चार्जशीट लगा दी गई। इसी बीच अजय मिश्रा समेत सभी आरोपियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से अरेस्ट स्टे ले लिया था।

 8 जुलाई, 2000 को लखीमपुर के तिकुनिया में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में जिन 4 लोगों को नामजद किया गया, उसमें सुभाष मामा, शशि भूषण उर्फ पिंकी, राकेश उर्फ डालू के साथ-साथ मौजूदा समय के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी शामिल हैं। प्रभात गुप्ता के दिवंगत पिता संतोष गुप्ता की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया गया कि उनके बेटे प्रभात गुप्ता को दिनदहाड़े अजय मिश्र टेनी ने गोली मारी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button