मुख्यमंत्री योगी के कार्यों का जम्मू कश्मीर में सराहना
प्रदेश में बन रहे काशी, मथुरा, अयोध्या कॉरिडोर से हुए प्रभावित

लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी ही नहीं देश भर में लोग उनके कार्यों की सराहना करते हैं। अब सीएम योगी के कार्यों का जम्मू कश्मीर भी कायल हो गया है। वाराणसी में स्थिति काशी विश्वनाथ की व्यवस्था का श्री माता वैष्णो देवी के दरबार इतना कायल हो गया है कि बाबा धाम की व्यवस्था को देखने के लिए बोर्ड के सदस्यों को काशी विश्वनाथ भेजा है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने चार सदस्यों को काशी भेजा हैं। योगी सरकार के सुशासन और काशी मॉडल की चर्चा पूरे देश में है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से काशी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। पीएम मोदी ने 13 दिसंबर, 2021 को ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था।
जिसके बाद से वाराणसी में पर्यटकों की संख्या निरतंर बढ़ती जा रही है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 4 सदस्य बाबा विश्वनाथ धाम की व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन करने आ रहे है।
पढ़ें : रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष ने रक्त देकर बचाई जान
घूमने के शौकीन लोगों के लिए अब गोवा या कश्मीर नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का काशी पहली पसंद बना हुआ है। नए साल के मौके पर होटल बुकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी ने गोवा को पछाड़ दिया था। इस आंकड़े को जानने के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैरान रह गए थे।
26 फरवरी, 2023 को पीएम मोदी ने कहा था कि ‘कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं और उस समय गोवा पूरी तरह बुक रहता है। इस बार आंकड़े आए हैं जिसमें था कि गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में थी। काशी के सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया। ये बयान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में रोजगार मेले को संबोधित करते हुए दिया था।
31 दिसंबर 2022 की रात को OYO के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि होटल बुकिंग के मामले में वाराणसी ने गोवा को पीछे छोड़ दिया है। रितेश ने ट्वीट कर लिखा था कि गोवा में बुकिंग घंटे के हिसाब बढ़ रही है, लेकिन आप अंदाजा लगाइए कि वो कौन सा शहर है जिसने गोवा को पछाड़ दिया है? रितेश अग्रवाल के मुताबिक गोवा से ज्यादा होटल बुकिंग वाराणसी में हुई थी।