रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष ने रक्त देकर बचाई जान
खून का बदला खून और खून के बदले खून देने की बात आप सबने कई मर्तबा सुनी होगी बावजूद इसके खून को बे वजह बहाने और बर्बाद करने के बजाय रक्त्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने का खयाल लोगों के दिमाग में कम ही आता है

महोबाI खून का बदला खून और खून के बदले खून देने की बात आप सबने कई मर्तबा सुनी होगी बावजूद इसके खून को बे वजह बहाने और बर्बाद करने के बजाय रक्त्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने का खयाल लोगों के दिमाग में कम ही आता हैI वास्तव में धरातल पर मरीज को खून की कमी से मरता तड़पता देखने के बाद भी परिजन तक रक्तदान का साहस नहीं जुटा पाते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे रक्तदानी हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के अपने खून की एक एक बूंद दूसरों की जिंदगी के बचाने के लिए दान करने से पीछे नहीं हटतेI
यूपी के महोबा जनपद की जहां रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने खून की कमी से जूझ रहे जरूरतमंद को अपना खून देकर उसकी जिंदगी बचाई है..बता दें गुगौरा जनपद महोबा निवासी ढाई साल का बच्चा आदर्श जिला पुरुष चिकित्सालय के वार्ड नंबर तीन में भर्ती था…और खून की कमी पाए जाने वाले बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप की कमी की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था…उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता थी..जैसे ही यह बात जनपद रेडक्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी को पता चली तो उन्होंने अपने सारे काम छोड़कर तत्काल ब्लड बैंक पहुंच रक्त देकर नन्हे मासूम की जान बचाई।