
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में ग्राम नटर्रा पनवाड़ी के रहने बाले जबाहरलाल बुजुर्ग ने अपने ही बड़े पुत्र भरत सिंह राजपूत के ऊपर लगाया आरोप। पीड़ित का कहना है उसका बड़ा पुत्र दबंग व्यक्तियों है। संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए जान से मारने की धमकी देता है। और मारपीट पर आमादा हो जाता है। अपशब्दों भी बोलता है। बहे अपनी संपत्ति अपने बड़े बेटे के नाम नहीं करना चाहता है। पीड़ित ने एसपी की चौखट पहुंचे कार्रवाई की मांग की है।
मामला जनपद महोबा के ग्राम नेटर्रा पनवाड़ी के रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग जवाहरलाल का आरोप है.. उसका बड़ा बेटा भरत सिंह राजपूत एक दबँग व्यक्ति है। और जमीन को अपने नाम कराना चाहता है । जब बुजुर्ग के द्वारा मना किया जाता है तो वह मारपीट करने के लिए आमादा हो जाता है।
बुजुर्गों का कहना है कि मैं अपनी संपत्ति अपने बड़े बेटे के नाम नहीं करना चाहता हूं। अगर हमें जमीन उसके नाम कर देंगे तो आने बाले समय मे दुख मे उसका बेटा उसका साथ नहीं देगा। ऐसी बजह से 72, वर्षीय बुजुर्ग अपनी जमीन को अपने बेटे के नाम नहीं करना चाहता है..ऐसी बजह से उसका बड़ा बेटा जमीन नाम न करने पर मुझको जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित बुजुर्ग ने एसपी की चौखट पहुंचे कार्रवाई की मांग की है।