
नई दिल्ली। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। पार्टी के नेता पिछले कुछ दिनों से इसकी मांग भी कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘द केरल स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने आतंकवाद के भयावह सच को उजागर किया है। मध्य प्रदेश में फिल्मों को कर मुक्त करने का निर्णलिया गया है।
पढ़ें : सिद्धार्थनगर : ननद के तानों से परेशान, भाभी ने ईट मारकर ले ली जान
ट्रेलर रिलीज के साथ ही द केरल स्टोरी विवादों में घिर गई थी। फिल्म तीन लड़कियों की काहनी है कि कैसे उनका ब्रेन वॉश करके उन्हें हिंदू से कन्वर्ट करके मुस्लिम बनाया गया। इसके कंटेंट के कारण कुछ लोग फिल्म को प्रोपेगेंडा के तरह बता रहे हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, द केरल स्टोरी ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर दिया है। इसके साथ ही द केरल स्टोरी इस साल की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।