
रहीमाबाद, लखनऊ । प्रदेश राजाधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाने के महबूब खेड़ा मजरा मवाई कला में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं । रहीमाबाद के महबूब खेड़ा मजरा मवाई कला गांव निवासी रामखेलावन यादव ने बताया कि मैं अपनी बाग में काम कर रहा था। अचानक सरोज कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, राजेंद्र सिंह यादव, आदित्य यादव व यासीन ने मुझे चार पहिया वाहन में किडनैप करके मारने पीटने लगे।
मुझसे जबरन जबरदस्ती दबंगई के चलते कहा कि अगर जमीन मुझे नहीं लिखाओगे तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दूंगा।जमीन जिसका खाता संख्या 984 रकबा 1.909हे0 व इसी तरीके के साथ अलग-अलग नंबरों पर अंगूठा लगवा कर जबरन रजिस्ट्री करवा ली। कम दिखाई देने वाला और कमजोर अपाहिज को मारपीट कर डरा धमकाकर किडनैप करके 10 बीघा जमीन भू-माफियाओं ने लिखवा ली। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तहसील मलिहाबाद का मामला।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भू माफियाओं को वर्दी का कोई खौफ ही नहीं बेखौफ होकर भू माफिया दे रहे बड़े-बड़े अंजाम पीड़ित ने बताया कि मलिहाबाद रजिस्ट्री ऑफिस में पैसा ले देकर जबरदस्ती अंगूठा लगाकर आनन-फानन में की गई रजिस्ट्री ।