
गोण्डाI जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में युवती का शव उसके घर से कुछ दूर पर बांस की झाड़ियों में पाए जाने से गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। सूचना पर फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके की जांच कर रही है।
गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहियाचेत के मजरा सुखनी पुरवा के निवासी ध्रुव नारायण शुक्ला की 18 वर्षीय पुत्री काजल शुक्ला 15 /16 मई की रात घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की परंतु नहीं मिली। जिसका शव घर से थोड़ी दूर बांस की कोठ के पास झाड़ी में ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। सूचना पर सीओ सदर शिल्पा वर्मा, थानाध्यक्ष कौडिया विद्यासागर पांडेय, चौकी प्रभारी दुबहा बाजार बृजेश कुमार, डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी के कार्यों का जम्मू कश्मीर में सराहना
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव अहियाचेत में एक 18 वर्षीय युवती का शव उसके घर के ठीक सामने संदिग्ध अवस्था में मिला है। मौके पर फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बॉडी पर कोई जायदा चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घर के ठीक सामने डेड बॉडी पाई गई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।