प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम के मार्गदर्शन से लव और आयुष को सपने पूरा करने में मिली मदद
सीबीएसई परीक्षा : लव और आयुष ने लहराया एमआर जयपुरिया स्कूल का परचम, प्रिंसिपल ने दी बधाई

लखनऊ। होनवार बिरवान के होत चिकने पात, इन पंक्तियां को अगर देखना हो आप सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड कैंपस के होनहार स्टृडेंट्स लव सिंह व आयुष चौहान से मिल सकते है।
इन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करते हुए अपने मां- बाप का नाम रोशन करने के साथ, स्कूल और प्रिसिंपल श्रीमती पूनम गौतम की मेहनत को सार्थक रोशन कर दिया।
लव सिंह दसवीं में 98.4 और आयुष 12वीं में 90 फीसदी अंक के साथ शीर्ष पर रहे
इन परीक्षाओं में लव सिंह ने दसवीं में 98 .4 फीसदी अंक और आयुष चौहान ने 12वीं की परीक्षा में 90 फीसदी अंक हासिल करके मां-बाप, अपने स्कूल व शहर का नाम रोशन किया।
इसके अलावा गत 12 मई को घोषित 10वीं के रिजल्ट में स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर कर अपनी इंटेलेक्चुअल स्किल्स का का लोहा मनवाया।
सभी स्टूडेंट्स ने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम इन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को शुक्रिया कहा तो प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में चमक बिखेरने वाले सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम को दिया अपनी सफलता का श्रेय
वहीं दसवीं की परीक्षा में 98.4 फीसदी पाने वाले लव सिंह और 12वीं की परीक्षा में 90 फीसदी अंक पाने वाले आयुष चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम सहित गुरुजनों को श्रेय दिया।
लव सिंह के अनुसार प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम के मार्गदर्शन और स्कूल में टीचरों द्वारा कराई गयी तैयारी से मुझे अपने सपने को पूरा करने में मदद मिली। इसके लिए लव सिंह ने अपने स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम ने स्कूल के स्टूडेंट्स को दी बधाई
प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गौतम ने स्कूल के स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत के लिए बधाई देते हुए कहा कि टीमवर्क, समर्पण और बच्चों के प्रति देखभाल के ली की जा रही मेहनत का ही नतीजा है कि स्कूल का साल दर साल 100 फीसदी परिणाम दे रहा है। उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए और कड़ी मेहनत करने की सीख दी।
इन परीक्षा में लव सिंह के रिजल्ट की बात करे तो उन्होंने 10वीं की परीक्षा में कुल 98.4 फीसदी अंक हासिल किए। इसमें उन्होंने पेंटिंग में 100, गणित में 97, विज्ञान में 99, अंग्रेजी में 96 और ए आई में 100 अंक हासिल किए जो काबिले तारीफ है।
यह रहा स्कूल का ओवरऑल रिजल्ट
स्कूल के ओवरआल रिजल्ट पर चर्चा करे तो आयुष चौहान ने 12वीं की परीक्षा में 90 फीसदी के के साथ स्कूल में शीर्ष पर रहे। इसके बाद शिशिर गुप्ता ने 89.6 फीसदी अंक के साथ दूसरा, शिवांशी यादव ने 85 फीसदी अंक के साथ तीसरा, प्रभदीप सिंह ने 83.8 फीसदी अंक के साथ चौथा व आराध्या वर्मा ने 80.8 फीसदी अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।
दूसरी ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम लीडर अस्मिता पटेल 80.6 फीसदी अंक के बाद शीर्ष पर रही। उसके बाद स्मृति शर्मा और कृतिका राज रहे। वहीं अभिषेक शर्मा को 88.8 फीसदी अंक के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में सर्वोच्च ग्रेड मिला।
वहीं दसवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा 2022-23 में स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा। इस परीक्षा में लव सिंह सर्वाधिक 98.4 फीसदी अंक के साथ टॉपर रहे। वहीं कृष्णा यादव ने 96 फीसदी, कार्तिक शर्मा और दिव्यांशी यादव ने 95.4 फीसदी, अंकुश नायक ने 95.2 फीसदी और प्राची भदौरिया ने 94.8 फीसदी अंक हासिल किए।
स्कूल के इन स्टूडेंट्स की इस उत्कृष्ट सफलता पर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड कैंपस के निदेशक अनुज अवस्थी ने भी बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों के दिमाग से खेला : सुरेश रैना
बताते चले कि सीबीएसई द्वारा एक दिन पहले घोषित 10वीं और 12वीं के परिणाम में इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 रहा है। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 84.67 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष उत्तीर्ण हुई 94 फीसदी छात्राओं के मुकाबले इस साल 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही उत्तीर्ण हुई हैं।