उत्तर प्रदेशक्राइमदुनिया
Trending

सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नृशंस हत्या का हुआ खुलासा

थाना खेसरहा क्षेत्रान्तर्गत हुई नृशंस हत्या की घटना का हुआ खुलासा

सिद्धार्थनगर। पुलिस को बड़ी सफलता, थाना खेसरहा पर बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निहठा गाँव के बाहर खड़जा मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे कुसुम पुत्री रामदेव निवासिनी बसडिला टोला केवटहिया थाना खेसरहा का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष खेसरहा, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।

सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में आज गठित टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्ता को ग्राम बसडिला टोला केवटहिया से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्ता ने पूछताछ पर बताया कि मृतका मेरी ननद थी, जो विधवा थी और 15 सालों से हमलोग के साथ रहती थी । जिसकी 01 शादीशुदा पुत्री है।

मेरी ननद अपने पति के मरने के बाद मानसिक रुप से परेसान रहती थी और हम लोग से बात-बात पर लड़ाई झगड़ा करती रहती थी । जो 01 मई 2023 दिन मंगलवार को दिन में गेहूँ की बाली बिनने गयी थी तथा उसके थोड़ी देर बाद मैं भी बाल बिनने गयी थी कि शाम के समय आँधी व पानी आ गया था तो मै पुलिया के नीचे गयी जहाँ पर मेरी ननद सुभावती पहले से बैठी थी।

हम दोनों लोगों में घरेलू बातों को लेकर कहासुनी होने लगी इसी दौरान मेरी ननद नें मुझे ताना मारते हुए कहा कि तुम्हारा पति मुम्बई में मर जाये और तुम्हारा लड़का जिसको टीबी हुआ है वह भी मर जाये । उसके द्वारा अक्सर दिये जाने वाले तानों से मै परेशान होकर पास में पड़े ईंट से उसके सिर पर कई बार मारी जिससे वह बेहोश हो गयी व मर गयी और मैं उसका मोबाइल लेकर घर चली आय़ी और जला दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button