खेल
Trending

आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सचिन सिवाच

अंतिम-16 दौर के मुकाबलों में हार के बाद नवीन और गोविंद साहनी की चुनौती समाप्त

ताशकंद । भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच (54 किग्रा) ने सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मोल्दोवा को मुक्केबाज सर्गेई नोवाच को एकतरफा अंदाज में हराकर उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में जारी आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

अंतिम-16 दौर के मुकाबलों में हार के बाद हालांकि नवीन और गोविंद साहनी की चुनौती समाप्त हो गई है। अपने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में सचिन ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और अपने प्रतिद्वंद्वी नोवाच पर 5-0 के स्कोर के साथ एकतरफा जीत दर्ज की। 2021 में आयोजित वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप के विजेता ने आक्रामक शुरुआत की और पहले राउंड में अपने शानदार बचाव से विरोधी खिलाड़ी को हावी नहीं होने दिया।

सचिन ने दूसरे राउंड में भी इसी रणनीति के साथ खेल जारी रखा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए। सचिन तीसरे और अंतिम राउंड में सटीक हिट्स के साथ नोवाच पर छा गए और सभी जजों को प्रभावित करते हुए मैच अपने नाम करने में सफल रहे।अब प्री-क्वार्टर फाइनल में सचिन का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान से होगा।दूसरी ओर, नवीन (92 किग्रा) स्पेन के एमैनुएल रेयेस के खिलाफ 0-5 से हार गए।

पढ़ें : सीएमएस गोमतीनगर द्वितीय कैंपस ओवरआल चैंपियन

भारतीय मुक्केबाज को पहले राउंड में लय में आने में दिक्कत पेश हुईं। वह दूसरे राउंड में भी अपने पैर नहीं जमा सके। नवीन ने अंतिम राउंड में खेल का स्तर ऊंचा उठाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और इस तरह भारतीय मुक्केबाज बाउट हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।गोविंद साहनी (48 किग्रा) को भी जॉर्जिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त सखिल अलखवरदोवी के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय मुक्केबाज रिंग में अपने पैर नहीं जमा पा रहे थे और जॉर्जियाई मुक्केबाज इसका फायदा उठाकर ताबड़तोड़ मुक्के बरसा रहे थे। पूरे बाउट के दौरान सखिल ने गोविंद को अपने पास नहीं फटकने दिया।दीपक (51 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा) और आकाश सांगवान (67 किग्रा) मंगलवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे।

दीपक (51 किग्रा) का सामना चीन के जियामाओ झांग से होगा जबकि निशांत देव का सामना फिलिस्तीन के निदाल फोकाहा से होगा। इसी तरह आकाश सांगवान कजाकिस्तान के दुलत बेकबाउव के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेंगे।इस वैश्विक इवेंट में 107 देशों के 538 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है। इनमें कई ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button