पुलिस को मिली अधिवक्ता सौलत हनीफ की चार घंटे की रिमांड
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस द्वारा अतीक के अधिवक्ता को बनाया गया है आरोपित

उमेश पाल अपहरण कांड में सजा भुगत रहे माफिया अतीक अहमद के करीबी अधिवक्ता सौलत हनीफ दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिए गए है। जानकारी के अनुसार पुलिस को चार घंटे की रिमांड मिली है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अपील दाखिल की थी।
इसके चलते अब खान सौलत हनीफ दोपहर 3:00 से रात्रि 7:00 बजे तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। उनकी रिमांड की धूमनगंज पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।
पढ़ें : फ़र्ज़ी निकला गुड्डू मुस्लिम का ओडिशा का वायरल वीडियो
उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज पुलिस द्वारा आरोपित बनाए गए अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ से तीन मई को धूमनगंज पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
उसकी निशानदेही पर एक 9 एमएम पिस्टल और एक आईफोन सहित तीन मोबाइल की बरामदगी हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार आईफोन की चैट हिस्ट्री से करोड़ों के लेनदेन की बात पता चली है। अब पुलिस ने उक्त लेनदेन की जानकारी के लिए दोबारा रिमांड मांगी थी।