
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने हाल ही में कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया था, जिसके बाद ओवैसी ने कहा कि पीएम कर्नाटक में चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं जब मणिपुर में हिंसा हो रही है और जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ चल रही है जहां पांच जवानों की मौत हो गई है।
Ek Election jeetne ke liye PM @narendramodi ko Jhoot aur Propaganda par mabni Movie 'The Kerala Story' ka Sahara lena pad raha haipic.twitter.com/ikSfGpgxIx
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 6, 2023
उन्होंने कहा,दुख की बात है कि जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमारे सैनिकों को मार रहे हैं और मणिपुर में हिंसा व्याप्त है, पीएम नरेंद्र मोदी उस गन्दी पिक्चर के बारे में जो झूठ पर बनी है उसका प्रमोशन कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा,ये बड़ी अफसोस की बात है कि देश के प्रधानमंत्री को जहां पर तवज्जो लेना था, वहां पर तवज्जो कम ले रहे हैं और आकर उस पिक्चर के बारे में बात कर रहे हैं जो पिक्चर में कहा गया कि केरल की 32 हजार महिलाएं आईएसआईएस ज्वाइन की हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कहा था कि कहते हैं कि ये फिल्म सिर्फ एक राज्य में हुई आंतकी साजिशों को लेकर है। उन्होंने ये भी कहा था कि इस फिल्म में केरल में चल रही आतंकी साजिशों का खुलासा किया गया है। मालूम हो, कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी।