खेल
Trending

लखनऊ को मिली द्वितीय राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप की मेजबानी

20 से 22 मई तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा भव्य आयोजन

लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ दक्षिण कोरिया की परंपरागत मार्शल आर्ट हैपकिडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।

यहां द्वितीय राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप-2023  का आयोजन 20 से 22 मई 2023 तक होगा। इस चैंपियशिप के सुचारु आयोजन के लिए गठित  आयोजन समिति की केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को हुई बैठक में आयोजन को लेकर रुपरेखा तैयार की गई।

चैंपियनशिप की आयोजन समिति के चेयरमैन श्री सुधीर गर्ग (वरिष्ठ आईएएस) बनाए गए है। लखनऊ के नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह व जेबीआर होटल्स के चेयरमैन विवेक सिंह को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। आयोजन सचिव हैपकिडो एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय होंगे।

इसके अलावा विनय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। श्री सुधीर गर्ग (वरिष्ठ आईएएस) व डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हैपकिडो एसोसिएशन इंडिया  के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैपकिडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले आगामी 20 से 22 मई 2023 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित किए जाएंगे।

पढ़ें : आईपीएल-2023 : तो इकाना स्टेडियम में दिखेगा सचिन का करिश्मा

आयोजन समिति के चेयरमैन श्री सुधीर गर्ग (वरिष्ठ आईएएस) ने कहा कि यूपी के लिए ये गर्व का विषय है कि यहां द्वितीय राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप होगी जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। हम इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

आयोजन सचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए तैयारी चल रही है और उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप की सफल मेजबानी के लिए तैयार है।

इसमें विभिन्न प्रदेश इकाइयों के लगभाग 200 खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयुक्त सचिव पुनीत ओझा, नरेंद्र सिंह चौहान, सुधीर सिंह, मोहम्मद तौहीद व विनीत बिसारिया भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button