खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, मैस्कॉट व एंथम की लांचिंग 5 मई को
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खेलों के आयोजन से जुड़ी समस्त तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने ये भी ताकीद कि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इन खेलों के अंतर्गत विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं यूपी के 4 शहरों में होगी।
इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 खेलों 8 वेन्यू पर होंगे। अब इस दिशा में यूपी सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए इन खेलों के लोगो, मैस्कॉट व एंथम को लांच करने का फैसला लिया है।
ये लांच सेरमनी आगामी 5 मई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह नौ बजे से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई दिग्गजों की मौजूदगी में होगी।
ये जानकारी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन हेतु नामित अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दी।
उन्होंने बताया कि इन खेलों की स्पर्धाओं की शुरुआत 23 मई से होगी जबकि खेलों का उद्घाटन 25 मई को लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इन खेलों का समापन 3 जून को वाराणसी के बीएचयू कैंपस में होगा।
पढ़ें : आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे आशीष
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खेलों के आयोजन से जुड़ी समस्त तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने ये भी ताकीद कि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो। खिलाड़ी जब गेम्स के बाद लौटें तो उनके मन में यूपी की एक अच्छी छवि होनी चाहिए।
इसके साथ ही महिला एथलीट्स की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।