गंभीर से हुई लड़ाई, अब विराट कोहली ने किसको दी सफाई
इस मैच में आरसीबी केस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर मैदान पर ही भिड़ गए थे और दाेनों के बीच जबरदस्त बहस हुई थी

हाल ही में आईपीएल-2023 के एक मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प पर आज भी चर्चा हो रही है।
दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गत 1 मई को ये मैच लीग का 43वां मुकाबला था जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था।
इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर मैदान पर ही भिड़ गए थे और दाेनों के बीच जबरदस्त बहस हुई थी। यहां तक कि दोनों टीमों से लोगों को बीच-बचाव के लिए मैदान में उतरना पड़ा था।
अब इस घटना के पांच दिन मिली एक अहम रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखकर सफाई दी है। इस बारे में देश के एक जाने-माने हिन्दी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई को पत्र में लिखा कि इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं थी।
हालांकि बीसीसीआई ने इस मामले में कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। बताते चले कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद से इस जेंटलमैन गेम की छवि पर बुरा असर पड़ा है और बीसीसीआई ने इन दोनों के खिलाफ मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगाया है।
पढ़ें : इकाना की बदहाल पिच का इलाज करेगा बीसीसीआई लेकिन…
वहीं इन दोनों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि विराट कोहली और गंभीर के बीच किस कदर तीखी बहस हो रही थी।
वायरल वीडियो के अनुसार मैच के बाद खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे। हालांकि दोनों ने हाथ भी मिलाया था लेकिन फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर में तगड़ी बहस शुरू हो गई। इसके बाद हालत इस कदर बिगड़े कि दोनों टीमों के प्लेयर्स, स्टाफ और अन्य लोगों को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा था।