फ़र्ज़ी निकला गुड्डू मुस्लिम का ओडिशा का वायरल वीडियो
इस मामले में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने कैमरे पर आकर खंडन कर दिया

नई दिल्ली। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी माफिया अतीक अहमद की बीबी शाइस्ता परवीन अभी तक फरार चल रही है। हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे को पुलिस ने मार गिराया है। वहीं हत्याकांड में वांछित शूटर गुड्डू मुस्लिम को पुलिस जोर-शोर से तलाश रही है।
इस बीच एक नये वीडियो में गुड्डू मुस्लिम ओडिशा में ली गई एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। वीडियो के अनुसार गुड्डु मुस्लिम ओडिशा में छिपा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सीसीटीवी फुटेज ओडिशा के बारगढ़ का है, जहां, की गलियों में वो सफेद शर्ट और काली पैंट में घूमता दिख रहा है।
हालांकि गुड्डू मुस्लिम वाला ओडिशा का ये वायरल वीडियो फ़र्ज़ी निकला, इस मामले में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने कैमरे पर आकर खंडन कर दिया है।
वैसे गुड्डू मुस्लिम राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में नामजद होने के बाद से फरार है. एसटीएफ और पुलिस ने इस हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम की बम बरसाने वाले आदमी के रुप में पहचान की है।
इसमें गुड्डू उमेश पर बम फेंक रहा था। गुड्डू ने ही रास्ता खाली कराने और भीड़ को रोकने के लिए भी कई बम चलाए थे। प्रयागराज के रहने वाले गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ 5 लाख का इनाम भी घोषित है।
पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उमेश पाल की हत्या के बाद से उसे लगातार ट्रैक कर रही है। गुडृडू मुस्लिम 24 फरवरी को उमेशपाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद से प्रयागराज से झांसी भाग गया था। फिर उसके अजमेर, मेरठ गया और दिल्ली भागने की खबर मिली थी।
वो दिल्ली के बाद बिहार के भागलपुर और पश्चिम बंगाल होते हुए ओडिशा भाग गया था। वैसे हत्या के आरोपियों में अतीक के बेटे असद, गुलाम और अरबाज का यूपी एसटीएफ एनकाउंटर कर चुकी है।
बताते चले कि गौरतलब है कि पिछले महीने ही ओडिशा पुलिस ने पुष्टि की थी कि यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के साथी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में हाल ही में राज्य का दौरा किया था।