शराब लाने से मना करने पर दोस्त ने दोस्त की पीट-पीट कर की हत्या
सुबह मृतक के भाई ने दरवाजे पर भाई का क्षत-विक्षत शव देखने पर पुलिस को सूचना दी।

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले में एक हिस्ट्रीशीटर व सजायाफ्ता ने मामूली सी बात शराब न लाने पर अपने ही साथी की डंडा से पीटपीट कर हत्या कर दी। जिसके बाद सुबह मृतक के घर के सामने ही क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और मृतक के भाई की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव का है जहाँ पर गाँव के निवासी हिस्ट्रीशीटर गोविंद सिंह ने अपने साथी की केवल शराब खत्म होने पर दोबारा शराब न लाने पर लाठी डंडे से पिटाई कर दी इससे उसके सिर और चेहरे पर जबरदस्त चोंटे आईं। यह देख कर वह भयभीत होकर घर के अंदर चला गया और अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।
सुबह मृतक के भाई ने दरवाजे पर भाई का क्षत-विक्षत शव देखने पर पुलिस को सूचना दी। इस पर सीओ सदर राजेश कमल के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि मुन्ना सिंह को डंडे व किसी नुकीली चीज से हमला किया गया है। इससे अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। भाई पुष्पेंद्र की तहरीर पर गोविंद सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।