शादी समारोह से घर आ रहे एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

लखनऊ I लखनऊ के रहीमाबाद के जिंदौर गांव के पास हाइवे पर रात में हरदोई के संदीला निवासी परिवार के लोग वैगनआर कार UP 32 LS 2254 से लखनऊ के दुबग्गा मे शादी समारोह मे शामिल होने आये थे रात मे लौटते वक्त चलती ट्रक मे कार जा घुसी जिनमें चार लोगों की मौत व दो लोग लोग घायल हो गए है I जिसका इलाज चल रहा है I
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, सड़क हादसे में मौके पर ही मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात हरदोई के संडीला निवासी फहद परिवार सहित लखनऊ के दुबग्गा में अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे। कार में छह लोग सवार थे. कार में समीना पत्नी फहद, आसिया पुत्री फ़हद, फातिमा पत्नी अमन, अब्दुल रहमान पुत्र आमिर व सहद और मुनीरा सवार थे। देर रात शादी समारोह से घर लौटते समय रहीमाबाद थाने से थोड़ी दूरी पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। देर रात कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से कार घुस गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा ट्रक में फंस गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार के आगे के हिस्से को काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका, जिसमें समीना (28 वर्षीय),आशिया (2.5 वर्षीय),फ़ातिमा(23 वर्षीय),अब्दुल रहमान (12 वर्षीय) की मौत हो गई व मुनिशा (35 वर्षीय),फाहद(28 वर्षीय) घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है।