जालौन में सिपाही भेदजीत सिंह के हत्यारे पुलिस एनकाउंटर में ढेर
मुठभेड़ में कोतवाली उरई प्रभारी शिव कुमार राठौर गोली लगने से घायल

जालौन मे शहीद सिपाही भेदजीत सिंह के हत्यारो को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जालौन पुलिस ने कल्लू उर्फ़ उमेश और रमेश को उरई कोतवाली के फैक्ट्री एरिया के पास मुठभेड़ मे ढेर किया।
इस दौरान कोतवाली उरई प्रभारी शिव कुमार राठौर के बाएं हाथ मे लगी गोली और बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल,315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए। इन बदमाशो ने 10 मई की रात बदमाशों ने हाइवे पर सिपाही भेदजीत सिंह की गोली मारकर हत्या की थी।
पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एव थाना कोतवाली उरई व थाना आटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहीद कांस्टेबल भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल
दोनों अभियुक्तों कल्लू उर्फ उमेश पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम राहिया थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन व रमेश पुत्र अनंती उर्फ अवन्ती निवासी ग्राम सरसोखी थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन से थाना कोतवाली उरई क्षेत्रान्तर्गत , फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में हुयी पुलिस मुठभेड़ में घेर लिया।
पढ़ें : यूपी के आईएएस सुहास एल वाई ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन में जीता गोल्ड
उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,जिसमें जनपद जालौन के एसओजी प्रभारी व सर्विलांस प्रभारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से बाल – बाल बच गए तथा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में उक्त घटना में वांछित अभियुक्त गण कल्लू उर्फ उमेश व रमेश उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन्हें तुरंत इलाज हेतु तत्काल चिकित्सालय उरई ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा घायल उपरोक्त दोनो अभियुक्तगणों को मृत घोषित कर दिया गया। तलाशी के दौरान अपराधियों के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर एवम खोका -कारतूस आदि बरामद किया गया ।
उक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर थाना कोतवाली उरई को बांये हाथ मे अभियुक्त की गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय उरई भिजवाया गया है।