सीएम योगी ने पूरे मंत्रिमंडल सहित देखी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’
विशेष आमंत्रण पर 18 कॉलेज की 300 छात्राओं ने भी देखी फिल्म

लखनऊ। आतंकवाद के भयावह सच को उजागर करने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को दर्शकों में भरपूर क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में इस मूवी को टैक्स फ्री किया था।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ ‘द केरला स्टोरी’ लोकभवन ऑडिटोरियम मे देखी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में यहां ऑडिटोरियम में विशेष तैयारी की गई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट के सहयोगियों के साथ ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखने गए।
इस अवसर पर ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
पढ़ें : ‘द केरला स्टोरी’ यूपी में टैक्स फ्री, सीएम योगी पूरी कैबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म
इस दौरान हुई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए 18 कॉलेजों की 300 छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी द्वारा फिल्म दिखाए जाने पर आभार जताया।
आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 'The Kerala Story' फिल्म देखी।
इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं! pic.twitter.com/ySyvud1hqP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 12, 2023
बताते चले कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ वर्तमान में चर्चा के केंद्र में है। इस फिल्म को यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है तो पश्चिम बंगाल में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।
यह फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है कि उनका ब्रेन वॉश करके उन्हें हिंदू से कन्वर्ट करके मुस्लिम बनाया गया और उनका आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल किया गया है।