बिजनौर : जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा
हमले के बाद आदमखोर गुलदार सिलसिलेवार तरीके से आबादी के नजदीक देखा गया है। हालांकि गांव में अभी तक गुलदार से कोई जनहानि नहीं हुई है।

बिजनौर। आबादी के नजदीक लगातार गुलदार की दस्तक दस्तक से शिकायत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम में जंगल में पिंजरा लगा दिया है। महीनों से ग्रामीणों द्वारा गुलदार दिखाई देने की शिकायत की गई थी।जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल पहुंची और जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।
पिंजरे में रखे मास के टुकड़े की दुर्गंध से जल्द ही गुलदार के पिंजरे में कैद होने की उम्मीद लगाई जा रही है। दरअसल बिजनौर जनपद के गांव नसीरी में गत दिनों गुलदार ने गांव के ही किसान सुरेंद्र सिंह के नौकर पर खेत में काम करते समय हमला कर दिया था।
उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी। हमले के बाद आदमखोर गुलदार सिलसिलेवार तरीके से आबादी के नजदीक देखा गया है। हालांकि गांव में अभी तक गुलदार से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गांव के लोगों ने खतरा महसूस करते हुए वन विभाग से पिजरा लगाने की मांग की थी।
पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का लोगो और थीम सांग लांच
महीनों बाद वन विभाग के कर्मचारी नसीरी गांव में पहुंचे और गांव के नजदीक ही जंगल में पिंजरा लगा दिया है। गांव निवासी ग्राम प्रधान जितेश कुमार के खेत में पिंजरा लगाया गया है।
गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के लोग डर के मारे जंगल जाने से भी कतरा रहे हैं। गांव के लोग रात्रि में जाकर अपने पशुओं की रक्षा कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल वन विभाग की टीम ने जंगल में पिंजरा लगा दिया है। जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।