इकाना की बदहाल पिच का इलाज करेगा बीसीसीआई लेकिन…
सूत्रों के अनुसार अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी के लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी दावेदार है

लखनऊ। बड़े इंतजार के बाद आखिरकार इकाना स्टेडियम को आईपीएल के 7 मैचों की मेजबानी मिली लेेकिन अब तक खेले गए मैचों में जैसा इस पिच का हाल है। लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन से लेकर आयोजन से जुड़े सभी पक्षों की नींद उड़ी हुई है।
हालांकि अच्छी पिच बनाने के लिए यूपीसीए द्वारा बेतहाशा रुपया खर्च किया गया लेकिन उसकी नतीजा कुछ नहीं निकला। ऐसे में नाराज बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि अब इकाना स्टेेडियम की पिच को अब वो अपनी निगरानी में नये सिरे से तैयार करेगा।
इस बारे मे बीसीसीआई के जल्द फैसला लेने की उम्मीद है कि लेकिन इस घटनाक्रम से इस साल होने वाले विश्व कप के मैचों की मेजबानी लखनऊ को मिलने पर भी सवाल खड़ा हो गया है। इसके चलते ही संभवत: बीसीसीआई यहां की पिच दोबारा बनाने का फैसला ले सकता है।
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने कहा – निचली अदालत में दरखास्त दें पहलवान

वैसे यह पहली बार नहीं हुआ है कि इकाना स्टेडियम की 22 गज की पट्टी पर सवाल उठा है। इससे पहले भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच गत 29 जनवरी को हुए टी-20 मुकाबले से पहले पिच का खराब बर्ताव चर्चा का विषय रहा है।
इसके बाद की गई कवायद के बावजूद भी आईपीएल के अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में पिच का हाल बुरा रहा है। इन मैचों में पिच का हाल देखकर सभी हैरान है और आने वाले समय में यहां मैच पर भी सवाल उठने लगे हैं।
रिपोर्ट कार्ड को देखे तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने घर में अब तक खेले 5 मैच में से दो ही जीत सकी है और इसके बाद बाद पिछले तीनों मैचों में हार मिली। वहीं हालिया मैच बारिश की वजह से भले ही पूरा नहीं हो सका लेकिन पिच को लेकर किच-किच जरुर मच गयी है।
इस बारे में मीडिया रिपोर्ट को देखे तो बीसीसीआई क्यूरेटर्स ने यूपीसीए को जानकारी दी थी कि पिच का रिनोवेशन करना होगा जिसके लिए फरवरी के पहले हफ्ते में ही ठेका दिया था। वैसे पिच को सेटल होने में 6 महीने तक का समय लगता है लेकिन पिच की देखरेख नहीं हो सकी।
इस वजह से पिच तैयार ही नहीं हो सकी जबकि यूपीसीए ने इस पर पानी की तरह रुपया नहीं बहाया था लेकिन पिच ठीक सही नहीं हो सकी। इस बारे में सूत्रों के अनुसार अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी के लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी दावेदार है।
इस बारे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला में विश्व कप के दावेदार है। हालांकि इन स्थलों में से सात जगह ही भारत के लीग मैच होंगे।

इसमें अहमदाबाद एकमात्र ऐसी जगह हो सकती है जहां भारत दो मैच खेलता है, बशर्ते टीम फाइनल में पहुंच जाए। ऐसे में अटकले लग ही है कि भारत का मैच शायद ही लखनऊ में हो पाये।
इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया ने बोर्ड से कहा कि वह धीमी पिचों को तरजीह देना चाहता है, क्योंकि वह घर में होने वाले इस मेगा इवेंट का तथाकथित अधिकतम लाभ लेना चाहता है। पिछले कुछ वर्षों से ऐसा चलन में भी है।
इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है और बीसीसीआई आईपीएल के बाद विश्व कप का कार्यक्रम साझा करेंगा। फिलहाल बीसीसीआई ने आईपीएल मैच के बाद इकाना की पिच को पूरी तरह से बदलने का फैसला लिया है।
इस बारे में देश के नामी अंग्रेजी अखबार के अनुसार आईपीएल के बाद लखनऊ की इकाना की पिच का फिर निर्माण हो सके। दरअसल बीसीसीआई की इच्छा है कि इकाना में विश्व कप का मुकाबला हो। इस वजह से बीसीसीआई अब इकाना की पिच को फिर से बनाने की तैयारी में है।
विशेषज्ञों की राय
क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो ये पिच पूरी तरह से धीमी है और बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल पिच साबित होती है। हालांकि खासकर स्पिनरों के लिए ये विकेट स्वर्ग से कम नहीं है।
आईपीएल के पांच मैचों पर एक निगाह
- पहला मैच लखनऊ और दिल्ली के बीच हुआ जिसमें लखनऊ ने 193 रन बनाए और 50 रन से विजय हासिल की
- दूसरा मैच लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद सिर्फ 121 रन बना सकी और लखनऊ ने ये मुकाबला 5 विकेट से जीता
- तीसरा मैच में लखनऊ और पंजाब के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने सिर्फ आठ विकेट पर 159 रन बनाये और पंजाब ने ये मुकाबला दो विकेट से अपने नाम कर लिया
- चौथा मैच लखनऊ और गुजरात के बीच खेला गया और लखनऊ की टीम 136 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। रोमांचक मुकाबले में गुजराज की जीत हुई
- पांचवां मैच लखनऊ और बेंलुरु के बीच खेला गया है। इस मैच में आरसीबी ने नौ विकेट पर 126 रन बनाये लेकिन लखनऊ की टीम 108 रन के स्कोर पर ढेर हो गई
- छठा मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच हुआ था जिसमें लखनऊ ने 19.2 में 125 रन पर 7 विकेट खो दए थे। बारिश की वजह से ये मैच स्थगित कर दिया गया था।