औरेया : गम में बदली खुशी, दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत
गोद भराई के कार्यक्रम से लौट रहे थे बाइक सवार, पिकप से हुई टक्कर

औरैया। गोद भराई के कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवारों की पिकप से हुई टक्कर के बाद बुरी तरह से घायल बाइक सवारों की मौत से परिवार वालों में खुशी की जगह रोना-धोना मच गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस एवं एम्बुलेंस की मदद से 100 सैया जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर एक को गंभीर हालत के चलते सेफई मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के सहायल रोड की देर रात्रि की इस घटना में जगदीश, नीलकमल व एक अन्य के साथ गोदभराई की रस्म के बाद याकूबपुर से अपने गांव फफूंद थाना क्षेत्र के पुरवा फकीरे अपने गांव लौट रहे था ।
पढ़ें : सीनियर मिक्टॉस फुटबॉल फेडरेशन कप में उपविजेता रही उत्तर प्रदेश टीम सम्मानित
तभी सहायल रोड दिबियापुर थाना क्षेत्र खेरा मोड़ के पास सामने से आ रही पिकप ने टक्कर मार दी जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से 100 सैया जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस मामले में पुलिस ने पिकप को कब्जे मे ले लिया है।